वाहनों की लगातार जांच से शहर में दिखने लगे हेलमेट
चौराहों पर यातायात पुलिस रोज कर रही वाहनों की जांच
छिंदवाड़ा। शहर में लगातार हो रही वाहनों की जांच से अब हेलमेट लगाए हुए दो पहिया चालक शहर में नजर आने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक पुलिस तिराहे और चौराहों पर दोपहिया वाहन व चौपाइयां वाहनों में हेलमेट व सीट बेल्ट की जांच कर रही है। इसके साथ ही वाहनों के दस्तावेज भी देखे जा रहे हैं। जिसके चलते अब शहर में यातायात जागरूकता नजर आने लगी है। कई दो पहिया चालक हेलमेट लगाकर चलते दिखाई दे रहे हैं तो वही नो पार्किंग में भी कम वाहन नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह के निर्देशन में डीएसपी ट्रैफिक रामेश्वर चौबे और रक्षित निरीक्षक राकेश तिवारी के मार्गदर्शन में लगातार शहर में विभिन्न तिराहाओं चौराहों पर वाहनों की जांच की जा रही है। इस जांच करवाई में पुलिस हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वाले और चौपाइयां वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग न करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है। लगातार जांच के कारण शहर में अब यातायात के प्रति जागरूकता दिखाई देने लगी है। इसके साथ ही वाहनों के दस्तावेज इंश्योरेंस और नो पार्किंग जैसे मामलों में भी यातायात पुलिस की सक्रियता बढ़ी है जिसके कारण सड़कों पर खड़े रहने वाले वाहनों की संख्या भी कम हुई है और अब सड़के साफ दिखने लगी हैं।
शहर में जांच का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी
शहर में होने वाली यातायात चेकिंग का असर केवल शहर में ही नहीं होता। बल्कि इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा होता है। इसका कारण यह है कि हर दिन ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोग अपने दो पहिया और चौपहिया वाहनों से शहर आते हैं। और जब उन्हें वाहन चेकिंग से गुजरना पड़ता है तो उनके लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है। और यही ग्रामीण एक बार ट्रैफिक जांच में फंसने के बाद दोबारा वह गलती नहीं दोहराते जिसके कारण उन्हें चालान देना पड़ गया था। ज्यादातर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर निकलने लगते हैं लेकिन समय-समय पर वाहनों की जांच अत्यंत आवश्यक है । खासतौर से शहर के नाका क्षेत्र में जहां से शहर वासी बाहर जाते हैं और बाहर के लोग शहर में आते हैं। इन क्षेत्रों में होने वाली जांच से सड़कों पर होने वाले हादसों में मरने वालों की संख्या को कम किया जा सकता है।
128 वाहन चालकों से वसूला 65000 जुर्माना
यातायात पुलिस की लगातार चेकिंग अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। 2 मई को भी शहर में कई जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की गई। जिसमें लगभग 128 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। इसमें दोपहिया और चौपाइयां सभी तरह के वाहन शामिल है। यातायात पुलिस ने 128 वाहनों में अलग-अलग कार्रवाई कर लगभग 65000 समान शुल्क वसूल किया है। कारवाई में हेलमेट, सीट बेल्ट, नो पार्किंग, तेज गति और जरूरत से ज्यादा सवारी बैठाने वाले वाहन भी शामिल है जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
समाचार..अविनाश सिंह
9406725725