निज सचिव आरके मिगलानी के खिलाफ एफआईआर
कथित आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करवाने की डील पर हंगामा
विवेक बंटी साहू ने कहा 17 अप्रैल को वायरल करने दे रहे थे 20 लाख
छिंदवाड़ा। सोमवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब तीनों थानों की पुलिस सीएसपी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर दबिश देने पहुंची। पुलिस टीम ने बंगले के अंदर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निज सचिव आर के मिगलानी से लगभग आधे घंटे बात की और उसके बाद उन्हें नोटिस देकर निकल गई। बताया जा रहा है कि आर के मिगलानी और एक पत्रकार के खिलाफ आईटी एक्ट सहित आईपीसी की अन्य धाराओं में पएफआईआर दर्ज की गई है। यह पूरा कांड एक वीडियो को वायरल करने की डील को लेकर होने की बात सामने आ रही है।
अमरवाड़ा क्षेत्र के एक पत्रकार सुदेश नागवंशी ने आरोप लगाया है कि वरिष्ठ पत्रकार सचिन गुप्ता ने उसे शिकारपुर लेकर गया जहां उसने सुदेश नागवंशी को कमलनाथ के निज सचिव आर के मिगलानी से मिलवाया। उनके बीच यह बात हुई की छिंदवाड़ा के भाजपा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का एक कथित आपत्तिजनक वीडियो बता कर यह वीडियो अमरवाड़ा क्षेत्र में वायरल करने के लिए पैसों के लेनदेन की बात की गई। सुदेश नागवंशी ने बातचीत का एक वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सुदेश नागवंशी की शिकायत पर पत्रकार सचिन गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निज सचिव आर मिगलानी के खिलाफ धारा 67(ए) आईटी एक्ट और धारा 188, 500, 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। सचिन गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। और आर मिगलानी के लिए पुलिस कमलनाथ के बंगले तक पहुंच गई। लेकिन आरके मिगलानी की तबीयत खराब होने के कारण पुलिस ने उन्हें एक नोटिस देकर कोतवाली आने के लिए कहा। जिस पर आर के मिगलानी ने एक लिखित आवेदन देकर कोतवाली में उपस्थित होने के लिए 5 दिन का समय मांग लिया है।
बंटी साहू का आरोप कई पत्रकारों को बुलाया शिकारपुर
इस पूरे मामले में छिंदवाड़ा लोकसभा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने आरोप लगाया कि वीडियो वायरल करने के लिए सुदेश नागवंशी को 20 लख रुपए का ऑफर दिया गया था। और 10 से 15 पत्रकारों को बुलाया गया और किसको कितना ऑफर दिया गया पता नही। हम खुलम खुला चुनाव लड़ रहे हैं आप भी अपनी विचारधारा लेकर आएं। उन्होंने कोतवाली में एक आवेदन देकर शिकायत की है की एक भ्रामक वीडियो एक मोबाइल नंबर से शहर में भेजा जा रहा है उस पर करवाई की जाए।
शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया, जांच की जा रही : एसपी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कहा है कि पत्रकार सुदेश नागवंशी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब इसकी जांच की जा रही है। लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भी एक आवेदन दिया है जिसकी जांच हो रही है सचिन गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है और आर के मिगलानी ने कोतवाली में उपस्थित होने के लिए 5 दिन का समय मांगा है। यह मामला प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का कथित आपत्तिजनक वीडियो बोलकर उसको वायरल करने की डील को लेकर है जिसकी शिकायत के प्रकरण बनाया गया। सुदेश नागवंशी ने बात चीत का वीडियो भी दिया है।
न्यूज…..अविनाश सिंह
9406725725