मोदी सरकार का 10 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया
छिंदवाड़ा के विकास पर नहीं की कोई बात
केवल एक बार कमलनाथ का नाम लिया
छिंदवाड़ा। चुनावी सभा में छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अपनी बेहतरीन उपस्थिति दर्ज कराई। अपने भाषण में जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 साल की उपलब्धियां गिनाई हैं। हवाई अड्डे, ट्रेनों का अपग्रेडेशन, अंतरिक्ष में भारत की पहचान और विदेश में भारत के दबदबे पर बात की। जेपी नड्डा ने छिंदवाड़ा के विकास या छिंदवाड़ा की आवश्यकता को लेकर कोई भी बात अपने भाषण में नहीं की। लगभग आधे घंटे के भाषण में जेपी नड्डा ने कमलनाथ का नाम केवल एक बार लिया वह भी केवल परिवारवाद का आरोप लगाने के लिए। इसके अलावा इंडिया गठबंधन को जेपी नड्डा ने आड़े हाथों लिया है और यह कहा है कि इंडिया गठबंधन के नेता या तो बेल पर है या तो जेल पर।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने अपने आधे घंटे के भाषण में नरेंद्र मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां पर बात की और उन्होंने कहा कि मोदी ने ढर्रा बदला अब विकासवाद की राजनीति हो रही है। भारत का जो भी विकास हुआ है वह 2014 के बाद हुआ जेपी नड्डा ने अपने भाषण में इंडिया गठबंधन के हर चेहरे का नाम लिया और सभी को परिवारवाद से जोड़ा है। इसी दौरान उन्होंने केवल एक बार कमलनाथ का नाम लिया और केवल एक बार कांग्रेस का नाम लिया बाकी पूरा भाषण मोदी सरकार की उपलब्धियां पर बेस्ड रहा है। छिंदवाड़ा के विकास और छिंदवाड़ा की राजनीति को लेकर जेपी नड्डा ने कोई भी बात नहीं कही केवल परिवारवाद का आरोप लगाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने केवल दीपक सक्सेना की स्पीच
छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने भाजपा नेताओं की होड़ बची रही। स्वागत में ही लगभग 15 मिनट लगा दिए गए और हर कोई जेपी नड्डा का स्वागत करने को आतुर दिखाई दिया। लेकिनराष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने स्पीच देने का मौका केवल हालिया भाजपा नेता दीपक सक्सेना को मिला दीपक सक्सेना हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए लेकिन उन्हें न सिर्फ जेपी नड्डा के साथ फ्रंट सीट पर बैठने का मौका मिला है। बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने भाजपा के केवल एक नेता को बोलने का मौका मिला और वह है दीपक सक्सेना। इसके अलावा छिंदवाड़ा लोकसभा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केवल तीन लोगों ने ही मंच पर उद्बोधन दिया है।
राष्ट्रीय मंच पर आए दीपक, कमलेश और विक्रम
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छिंदवाड़ा आगमन से छिंदवाड़ा की राजनीति का एक नजारा और देखने को मिला है। यहां भाजपा के पुराने नेताओं को दरकिनार कर हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना अमरवाड़ा के पूर्व विधायक कमलेश शाह और छिंदवाड़ा शहर के महापौर विक्रम आहकेभाजपा की राजनीति में फ्रंट सीट पर आ गए हैं। इसके अलावा पुराने नेता पिछली कतारों में सरक गए ।यहां तक की अपने उद्बोधन की शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले दीपक सक्सेना का नाम लिया और उन्हें हमारे पूर्व मंत्री कहकर संबोधित किया और बाद में चौधरी चंद्रभान सिंह का नाम लिया है। इससे साफ हो रहा है कि दीपक सक्सेना भाजपा की राजनीति में आते ही अग्रिम पंक्ति में आकर खड़े हो गए हैं।
मंच और पंडाल में केवल बड़े नेताओं की फोटो प्रत्याशी गायब
राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए तैयार किए गए मंच और पंडाल में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ही फोटो होर्डिंग में नजर आए। प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आए बड़े नेताओं के पंडाल में प्रत्याशी का एक भी फोटो नजर नहीं आया है। लोगों के हाथ में जो कार्ड दिए गए वह भी नरेंद्र मोदी के फोटो छपे हुए कार्ड वितरित किए गए उसमें भी अबकी बार 400 पर का नारा लिखा हुआ था लेकिन प्रत्याशी इसमें भी कहीं नजर नहीं आए।
विश्लेषण…..अविनाश सिंह
9406725725