शिकारपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से की मुलाकात
छिंदवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग मंगलवार को विशेष प्लेन से छिंदवाड़ा पहुंचे यहां हवाई पट्टी पर उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया। वीरेंद्र सहवाग ने हवाई पट्टी से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ की आवास शिकारपुर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारी और शहर वासियों से मुलाकात की। वीरेंद्र सहवाग सांसद कप क्रिकेट स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा आय है। यहां वे फाइनल मैच के दौरान इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में उपस्थित रहेंगे और फाइनल मैच के विजेता और उपविजेता टीम के साथ ही सांसद कप क्रिकेट स्पर्धा में अब तक हुए मैचों में बेस्ट प्लेयर बेस्ट बॉलर सहित खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे वह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ के साथ यहां पहुंचेंगे।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ की कांस्टीट्यूएंसी में आए हैं और यहां आयोजित सांसद कब स्पर्धा में पुरस्कार वितरण करेंगे उम्मीद है कि यहां अच्छे खिलाड़ी देखने को मिलेंगे और यहां से खिलाड़ी आईपीएल में खेले ऐसी भी उम्मीद है।