पार्किंग की भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त
नगरनिगम और जिला प्रशासन की टीम ने की करवाईशहर में चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान सोमवार को निगम,राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की सायुंक्त टीम ने गुरैया सब्जी मंडी में जमा वर्षों पुराना अतिक्रमण हटाया है।
छिन्दवाड़ा। शहर में चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान सोमवार को निगम,राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की सायुंक्त टीम ने गुरैया सब्जी मंडी में जमा वर्षों पुराना अतिक्रमण हटाया है।दरअसल राजस्व विभाग द्वारा गौरैया सब्जी मंडी के व्यापारियों को विगत दिनों पूर्व अल्टीमेटम दिया गया था कि अपनी दुकान और अवैध अतिक्रमण को हटा ले लेकिन व्यापारियों ने आदेश
का पालन नहीं किया । जिसके कारण आज राजस्व विभाग और पुलिस विभाग का दलबल गुर्रैया सब्जी मंडी पहुंचा और जेसीबी के माध्यम से वर्षों से जमा अतिक्रमण हटाया।भूमि पार्किंग के लिए आवंटित की गई जिसका मार्केट कीमत 10 करोड रुपए है। गौरैया सब्जी मंडी की लगभग 2 एकड़ भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है और सब्जी व्यापारियों को मंडी समिति द्वारा जो भूखंड आवंटित किए गए थे राजस्व विभाग द्वारा उन्हें शिफ्ट किया गया।
अविनाश सिंह
दिव्य भारत समाचार
9406725725