सरफिरे ने महज गलियां देने पर कर दी महिला की हत्या
गंगीवाड़ा में हुए विवाद में पूछताछ की तो हुआ खुलासा
छिंदवाड़ा। देहात थाना पुलिस ने एक ऐसे अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है जिसका लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। यह हत्या एक बुजुर्ग महिला के द्वारा सड़क से जा रहे सरफिरे युवक को गालियां देने के कारण अंजाम दी गई। इस बात का खुलासा बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हुआ। देहात थाना प्रभारी ने बताया कि कि यह मामला 18 नवंबर की रात का है एक बुजुर्ग महिला अपने घर से गायब हो गई थी और वह परतला में एक दुकान के सामने रात में बैठी थी। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और ईंट से उस पर हमला किया। इसके बाद वह गायब हो गया सुबह महिला घायल अवस्था में दुकान के सामने पड़ी मिली। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। 1 दिसंबर को महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तब से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी और सीसीटीवी कैमरे में कैद इस मामले के एक वीडियो के जरिए आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंधे हत्याकांड में देहात पुलिस की सघन तफ्तीश के बाद आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ महिला का की हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
ये है वो लाइव वीडियो जिसमें कैद हुआ अपराध…
गंगीवाड़ा में हुआ विवाद तो खुला हत्या का राज
अंधे हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने मामले की सघन जांच और आरोपी की पहचान के निर्देश दिए थे। इस घटना के बाद दो दिन पहले ही गंगीवाडा में एक गाली गलौज के मामले में विवाद होने की बात सामने आई। जिस पर देहात थाना प्रभारी जी एस राजपूत ने शिकायत के बाद आरोपी रोहित पिता रमेश सूर्यवंशी निवासी गंगीवाड़ा से पूछताछ की तो उसने बताया कि जो भी उसे गालियां देता है तो वह उसे पीटता है । इसी बात पर जब पुलिस ने परतला में हुए हत्याकांड के संबंध में आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि जब वहां से गुजर रहा था तो महिला उसे गालियां दे रही थी इसी बात से गुस्से में आकर उसने महिला पर हमला किया था।
खुलासा…अविनाश सिंह
7697930555