Home अपराध एक नशा ऐसा भी…गांजा, ड्रग्स कांड ठंडे बस्ते में !

एक नशा ऐसा भी…गांजा, ड्रग्स कांड ठंडे बस्ते में !

युवा शराब, गांजा, और ड्रग्स के अलावा भी कर खतरनाक नशा

छिंदवाड़ा में किसने लगाई युवाओं में ड्रग्स की लत युवतियां भी शिकार

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में दिल्ली की शराब पकड़ने के बाद सूखे नशे के खुलासे अब बंद हो गए। पुलिस ने अचानक एक बार 21 किलो और एक बार 40 किलो गांजा पकड़ा उसके बाद 5 ग्राम ड्रग्स भी शहर में पकड़ाई। जिसमें चार आरोपी बनाए गए। लेकिन बड़ी बात यह है कि अब तक शहर में गांजा बुलाने वाले और ड्रग्स का कारोबार करने वालों का खुलासा नहीं हो पाया। आखिर किसने शहर को सूखे नशे की आदत लगाई। दिल्ली की शराब पकड़े जाने के बाद यह भी पता चला कि आरोपी युवतियों को तक सुख नसे की लत लग रहा था। लेकिन पुलिस ने इस मामले में ज्यादा पड़ताल नहीं की और मामला केवल दिल्ली की शराब तक ही सीमित होकर रह गया। अब जिले में गांजा और ड्रग्स जैसे सूखे नशे के अलावा भी सस्ते नशे की चपेट में युवा आ रहा है। जिसका एक वीडियो दिव्य भारत समाचार को मिला और आज हम उस वीडियो को जारी कर रहे हैं । यह वीडियो जिले के कोयलांचल का है। इस वीडियो में एक युवक अपनी बाइक पर सवार होकर कोई नशा सुंघ रहा है और मदहोश हो रहा है। पूरा जिला ही नशे की चपेट में है। शराब तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन सूखा और सस्ता नशा अब युवाओं को बर्बाद करने की कगार पर ले आया है। देखना यह है कि ड्रग्स और गांजा की सप्लाई के साथ ही जिले में इस कारोबार को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ आगे पुलिस क्या कदम उठाती है।

देखिए कैसे युवक कर रहा सस्ता नशा…👇वीडियो बड़कुही का

क्या है स्कूल चेन के संचालकों का गांजा कनेक्शन ?

कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर दिल्ली से छिंदवाड़ा लाई जा रही महंगी शराब की एक खेप जप्त की। इस मामले में एक ड्राइवर और एक महिला सहित शहर का चर्चित युवक पुनीत चाचड़ा पकड़ा गया। पुनीत के मोबाइल में पुलिस को कई सुराग मिले और पुलिस ने इस मामले में काम भी किया लेकिन कहीं ड्रग्स और गांजा बरामद नहीं कर सकी। लेकिन बड़ी बात यह है कि पुनीत के मोबाइल में कुछ ऐसे मोबाइल नंबर भी मौजूद थे जिससे पुलिस गांजा और ड्रग्स के सप्लायर तक पहुंच सकती थी। चर्चाएं इस बात की भी है कि गांजे की लाइन उड़ीसा से छिंदवाड़ा और छिंदवाड़ा से रायपुर तक फैली हुई है। दरअसल उड़ीसा से आने वाला गंजा छत्तीसगढ़ होते हुए छिंदवाड़ा आता है। लेकिन छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित कुछ शहरों में छिंदवाड़ा के तस्कर सप्लाई करते हैं । और इसकी लाइन शहर के एक बड़े स्कूल के डायरेक्टर ने बना कर दी है। रायपुर में गांजे की लाइन जिस युवक के थ्रू बनाई गई है वह भी स्कूल का डायरेक्टर है। और छिंदवाड़ा के गांजा कनेक्शन का सबसे बड़ा सूत्रधार है । यह स्कूल चेन के संचालकों का खेल है। जिन्होंने छिंदवाड़ा से रायपुर गांजे की लाइन तैयार की है। जबकि उसी रास्ते से गांजा छिंदवाड़ा आता है। और उड़ीसा से जैसे ही खेप छिंदवाड़ा के लिए निकलती है तो रायपुर में एक खेप उतार दी जाती है।

नवागत एसपी से उम्मीदें, आगे बढ़ेगी ड्रग्स और गांजा की जांच

शराब , गांजा और ड्रग्स के मामले में बड़ी कार्रवाई करने के बाद पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री का तबादला सिंगरौली हो गया। उनके स्थान पर जिले में अब नए एसपी अजय पांडे ने पदभार ग्रहण कर लिया है। शहर वासियों और जिले वासियों को अब उम्मीद है कि नए एसपी इस जांच को आगे बढ़ाएंगे। और जिले में गांजा और ड्रग्स जैसे सूखे नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को बेनकाब करेंगे। नए एसपी के पास भी पुनीत सहित कई मामलों में लीड मौजूद है। जिसकी सहायता से जिले में ड्रग्स का कारोबार और गांजे का कारोबार करने वाले बेनकाब हो सकते हैं। नए एसपी से लोगों को उम्मीद है कि जिले में चल रहे सुख नशे के इस कारोबार को बंद कराकर युवाओं को नशे की चपेट में आने से वह बचा पाएंगे। शहर में अब तक केवल 5 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई है । लेकिन सूत्रों की माने तो यह ड्रग्स का एक बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है । कई युवा ड्रग्स की चपेट में हैं। खासकर रईसों की पार्टियों में ड्रग्स आमतौर पर देखी जाती है। दिव्य भारत समाचार ने जिस वीडियो का खुलासा किया उसके अलावा भी कुछ वीडियो दिव्य भारत समाचार के पास मौजूद है। जिसमें युवतियों को ड्रग्स लेने की ट्रेनिंग दी जा रही है कि कैसे ड्रग्स ली जाती है। यह मामला भी दिल्ली शराब कांड से जुड़ा है । निश्चित रूप से ड्रग्स कहां से ली गई और कहां से आ रही है। इस बात का खुलासा करना उन वीडियो के बाद और आसान हो जाएगा।

ड्रग्स कांड…अविनाश सिंह
7697930555