छिंदवाड़ा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई चार आरोपी पकड़े
शराब कांड से भी जुड़े हैं तार, संदिग्ध युवती का भाई गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पुलिस को सूखे नशे के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी लगी है । पुलिस की मुखबिरी और लगातार शहर में ड्रग्स जैसे अवैध कारोबार के फैलने की सूचनाओं पर काम करते हुए कोतवाली पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बड़ी बात यह है कि ड्रग्स का मामला शराब कांड से जोड़कर उजागर करने वाले छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के सचिव और वरिष्ठ पत्रकार अविनाश सिंह को धमकी देने वाला आरोपी भी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है । कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह पहले दिल्ली की शराब के साथ शहर के पुनीत चाचड़ा उसकी बहन और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में नशे का कारोबार उजागर हुआ जिसमें सूखा नशा ड्रग्स, स्मैक जैसे मामले भी सामने आए। छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री, एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने इन मामलों पर गंभीरता से करवाई के निर्देश दिए। सीएसपी अजय राणा के नेतृत्व में कोतवाली टी आई उमेश गोलहनी की टीम ने लगातार शहर में मुखबिरी तेज कर आरोपियों की पताशाजी शुरू की तो पुलिस को दूसरे राज्यों से आकर छिंदवाड़ा में घातक एमडी ड्रग्स बेचे की सूचना मिली । इस सूचना पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने सिवनी के दो आरोपियों और छिंदवाड़ा के दो आरोपियों को दबोच लिया । इसी मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश चल रही है। एसपी मनीष खत्री ने ड्रग्स के मामलों में सख्ती से जांच करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। खास तौर पर और भी जो लोग इस मामले में शामिल है उन्हें भी बेनकाब करने के लिए पुलिस जुटी हुई है।
कई चेहरों पर पुलिस की नजर, होंगे बेनकाब
गुरुवार को स्थानीय कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने स्पष्ट कहा कि फिलहाल जो लोग पकड़े गए हैं। उस मामले में लगातार जांच की जा रही है। शहर के और भी कई चेहरे अभी पुलिस की नजर में हैं। जो ड्रग्स और अवैध नशे के कारोबार के साथ-साथ उसका उपयोग करने में भी जुड़े हुए हैं। इन चेहरों को भी जल्द ही बेनकाब किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि यह नशा शहर के लिए घातक है। जिसकी लत लगती है और युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो जाती है । इसलिए पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार सूखा नशा, ड्रग्स, गांजा जैसे कारोबार पर अंकुश लगाने और इसका उपयोग करने वाले और बेचने वालों पर कार्रवाई करेगी । पुलिस कप्तान ने यह भी कहा कि ड्रग्स के इस कारोबार के तार पुनीत के शराब कांड से भी जुड़े हुए वीडियो वायरल होने के बाद ड्रग्स का पुनीत कनेक्शन भी सामने आया है जिस पर गंभीरता से तप्तेश की जा रही है और कई चेहरे इसमें भी उजागर होने की संभावना है।
छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने जताया आभार
शहर में सूखे नशे की चपेट में आ रहे युवाओं को इस नशे से बचाने की आवश्यकता है। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि सूखा नशा, ड्रग्स, गांजा की तस्करी शहर में रुक जाए । और यहां पर इसका अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। पुलिस कप्तान मनीष खत्री और एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। जिसका नतीजा यह निकला है कि लगभग 5.800 ग्राम ड्रग्स के साथ चार आरोपियों को पकड़ा गया है। जिसमें एक आरोपी प्रियांशु डेहरिया वह आरोपी है जिसने ड्रग्स के मामले उजागर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार को धमकी दी थी। यह आरोपी भी पुलिस ने ड्रग्स के साथ पकड़ा है। पुलिस की इस मुहिम से शहर और जिले के युवाओं को सूखे नशे और ड्रग्स की चपेट में आने से बचाया जा सकता है । इस कार्रवाई के लिए छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने छिंदवाड़ा पुलिस का जिले की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया है । और निवेदन किया है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहे ताकि ड्रग्स का अवैध कारोबार करने वालों में छिंदवाड़ा पुलिस का खौफ बना रहे।
पुलिस टीम होगी पुरस्कृत – कोतवाली पुलिस ने लगभग 17000 रुपए की ड्रग्स के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो आरोपी सिवनी जिले के अजीत पिता राजकुमार चौधरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम गंगेरुआ (अरी) जिला सिवनी और चित्रांश पिता महेश चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम बिरहौली (अरी) जिला सिवनी हैं । इसके अलावा दो अन्य आरोपी जो ड्रग्स सप्लायर बताई जा रहे हैं वह है प्रियांशु पिता पूनाराम डेहरिया उम्र 19 साल निवासी मधुवन कालोनी छिंदवाड़ा और साहिल पिता सत्तार शाह उम्र 22 साल निवासी सागरपेशा छिंदवाड़ा को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले में बेहतर कार्रवाई करने वाले कोतवाली पुलिस की टीम टीआई उमेश गोल्हनी, उप निरी. नारायण बघेल, सउनि ब्रजेश रघुवंशी, अमित यादव, प्रआर. युवराज रघुवंशी, रवि ठाकुर, आर विकास बैस, राकेश बघेल, सागर मर्सकोले, साइबर सेल से प्रधान आर. नितिन सिंह, आर आदित्य रघुवंशी, राहुल डडोरे, भास्कर सतनामी (जोनल साइबर सेल) चौकी उमरानाला आर रोहित को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
सराहनीय कार्य…अविनाश सिंह
9406725725