Home अपना शहर ऑनलाइन गेम हारी सुपरवाइजर ने लगाई फांसी

ऑनलाइन गेम हारी सुपरवाइजर ने लगाई फांसी

जुन्नारदेव के ग्राम चतुआ का मामला

महिला बाल विकास सुपरवाइजर थी महिला

छिंदवाड़ा । ऑनलाइन गेमिंग के मक्कड़ जाल में फंसकर महिला एवं बाल विकास की एक सुपरवाइजर ने दरम्यानी रात आत्महत्या कर ली। इस महिला अधिकारी पर लाखों रुपए का कर्ज चढ़ गया था। जिसके चलते उसने कदम उठाया है। इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग का नशा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह नशा बड़े शहरों से होकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गया है। जुन्नारदेव की महिला बाल विकास की सुपरवाइजर सरला सलाम ने अपने निवास ग्राम चतुआ में ऑनलाइन गेम रमी में पैसे हारने के बाद कर्ज से घबराकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस महिला ने घर बनाने के लिए लोन लिया था और लोन का पैसा जल्द चुकाने के चक्कर में वह ऑनलाइन गेम के लुभाने में फस गई । इस गेम को खेलने के लिए उसने अपने कई रिश्तेदारों से भी कर्ज ले लिया । जब हार की रकम बहुत अधिक हो गई तब कोई रास्ता दिखाई ना देने पर उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली ।

पति भी शिक्षक, हंसता खेलता परिवार बर्बाद

पति पत्नी दोनों ही शासकीय सेवा में थे और एक अच्छा खासा जीवन व्यतीत कर रहे थे। मकान की किस्त जल्द से जल्द पटाने और रुपए कमाने के लालच में यह हस्ता खेलता परिवार बर्बाद हो गया ऑनलाइन गेमिंग के लुभावने जेसन ने इस महिला अधिकारी को ऑनलाइन रमी का आदि बना दिया और महिला अपने रिश्तेदारों से कर्जा ले लेकर गेम खेलने लगी। लुभावने झांसो में फंसने के कारण पत्नी ने गलत रास्ता चुन लिया और एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया ।

खेल और सिनेमा जगत की हस्तियां करती हैं विज्ञापन

ऑनलाइन गेमिंग की जिम्मेदार देश के बड़े-बड़े एक्टर खिलाड़ी और कई ऐसी हस्तियां है जो ऑनलाइन गेमिंग के लिए विज्ञापन करती है लोगइन हस्तियों को विज्ञापन में देखकर इस बात का यकीन कर लेते हैं कि ऑनलाइन गेमिंग में वह करोड़ों रुपए कमा सकते हैं यही कारण है कि लोग रुपए कमाने के लिए ऑनलाइन गेमिंग के मक्कार जाल में फास्ट जा रहे हैं और इस तरह की घटनाएं हो रही है यह घटनाएं अब काम नहीं होगी बल्कि बढ़ती ही जाएगी जब तक देश की नमकीन हस्तियों को ऑनलाइन गेम के विज्ञापन करने से रोक नहीं दिया जाता पढ़े-लिखे लोग भी ऐसे फ्रॉड में फंसकर अपनी जान गंवा सकते हैं।

क्राइम न्यूज….अविनाश सिंह
9406725725