खुली जीप में शहर में होगा रोड शो
फाइनल मैच एसीसी छिंदवाड़ा व सतपुड़ा टाइगर्स छिंदवाड़ा के मध्य 11:30 बजे से
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ रहेंगे उपस्थित
छिंदवाड़ा में आयोजित सांसद कप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग इस बार खिलाड़ियों और लोगों का हौसला बढ़ाने फाइनल मैच के दौरान उपस्थित रहेंगे। सांसद कप आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष पांडे ने बताया कि सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 12 मार्च दिन मंगलवार को दोपहर 11:30 बजे से खेला जाएगा।
कार्यक्रम के समापन पर पुरुस्कार वितरण समारोह में मैदान पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, विस्फोटक बल्लेबाज, नजफगढ़ के नवाब, मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग उपस्थित रहेंगे।
साथ मे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ उपस्थित रहेंगे।