Home अपना शहर राजस्व विभाग की दबिश, सील किया पेट्रोल पंप

राजस्व विभाग की दबिश, सील किया पेट्रोल पंप

छिंदवाड़ा।

बकाया राजस्व शुल्क पर तहसीलदार की करवाई

सिवनी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर करवाई

एंकर – राजस्व विभाग की टीम ने सिवनी रोड स्थित पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। यह कार्रवाई बकाया शुल्क अदा न करने पर की गई है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर लगभग ढाई लाख रुपए का शुल्क बकाया है जिसके चलते शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप पर दबिश दी।

सिवनी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर डायवर्सन का लगभग ढाई लाख रुपए का शुल्क बकाया था इस राशि को जमा करने के लिए राजस्व विभाग ने पेट्रोल पंप के संचालक धर्मेंद्र पांडे को नोटिस दिया था उसके बाद भी पेट्रोल पंप संचालक ने राशि जमा नहीं की इसलिए शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने बकाया राशि अदना करने पर कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप सील कर दिया है।